लौट आई ढिंचैक पूजा, 'बापू दे दे थोड़ा कैश' रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अपने गानों से सोशल मीडिया में सनसनी मचाने वाली ढिंचैक पूजा फिर से अपने नए गाने के साथ लौट आई हैं। इस बार उनके नए गाने की लिरिक्स हैं, 'बापू दे दे थोड़ा कैश' ( Baapu Dede Thoda Cash) है। कुछ दिनों पहले ढिंचैक पूजा के सारे गाने यूट्यूब से डिलीट हो गए थे, जिसके बाद से वो सोशल मीडिया से गायब सी हो गई थी। लेकिन इस नए गाने के बाद से ढिंचैक पूजा फिर से सोशल मीडिया पर तबाही मचाने के लिए आ गई हैं।
ढिंचैक पूजा के 'बापू दे दे थोड़ा कैश' को सोमवार को यूट्यूब पर रिलीज किया गया । इस गाने को अब तक 3.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। हालांकि इस नए वीडियो में ढिंचैक पूजा नहीं दिखाई दे रही हैं, बल्कि इसे एक लिरिकल वीडियो के तौर पर रिलीज किया गया है। इसके अलावा ढिंचैक पूजा का फेमस सॉन्ग 'सेल्फी मैंने ले ली आज' को फिर से अअपलोड किया गया है।
Created On :   25 July 2017 1:26 PM IST