हम पांच में अपने युवा वर्जन को देख खुश हैं शोमा आनंद

We are happy to see our youth version in five, Shoma Anand
हम पांच में अपने युवा वर्जन को देख खुश हैं शोमा आनंद
हम पांच में अपने युवा वर्जन को देख खुश हैं शोमा आनंद

मुंबई, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। छोटे पर्दे पर धारावाहिक हम पांच की वापसी हो गई है। शो में काम कर चुकीं अभिनेत्री शोमा आनंद लंबे अंतराल के बाद धारावाहिक में अपने युवा वर्जन को देख कर काफी खुश हैं और वह इसका आनंद ले रही हैं।

इस बारे में उन्होंन कहा, मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि करीब 15 सालों के बाद इस तनावभरे माहौल में लोगों को फिर से हंसाने के लिए हम पांच परिवार पर्दे पर वापस आ गया है। बहुत सारे लोग जो घर पर रह रहे हैं, वे उदास और दुखी रहने लगे हैं, लेकिन अब वे सब कुछ भूलकर कम से कम 30 मिनट तक हम पांच परिवार के साथ मस्ती और हंसी-मजाक कर सकते हैं।

अभिनेत्री का कहना है कि अब वह आराम से बैठकर जी टीवी पर प्रसारित हो रहे शो को अपने परिवार के साथ देखती हैं।

शो में वीना का किरदार निभाने वाली शोमा ने कहा, शो देखने के दौरान कुछ दिन पहले मैं और मेरा परिवार यह गौर कर रहे थे कि शो के आने के वक्त और अब मेरे अंदर कितना बदलाव आया है। मुझे वास्तव में अपने और मेरे सभी सह-कलाकारों के युवा वर्जन को देखने में मजा आ रहा है, क्योंकि जब हम शूटिंग करते थे, तो हम एपिसोड नहीं देख पाते थे। इसलिए शो देखते समय हमें सभी अच्छी-पुरानी यादें याद आ रही हैं।

Created On :   17 April 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story