हम भाई-बहनों में एक ही चेतना है, जो तीनों में बंटी है : कंगना

We brothers and sisters have the same consciousness, which is divided into three: Kangana
हम भाई-बहनों में एक ही चेतना है, जो तीनों में बंटी है : कंगना
हम भाई-बहनों में एक ही चेतना है, जो तीनों में बंटी है : कंगना
हाईलाइट
  • हम भाई-बहनों में एक ही चेतना है
  • जो तीनों में बंटी है : कंगना

मुंबई, 27 सितंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने दोनों भाई-बहनों के साथ अपनी तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि उन तीनों में एक ही चेतना है, जो तीनों में बंटी हुई है।

रविवार को अपने सत्यापित ट्विटर हैंडल पर पोस्ट की गई एक तस्वीर में कंगना अपनी बहन रंगोली के साथ बर्फ पर खेलती हुई नजर आ रही हैं। एक अन्य तस्वीर में वह अपने भाई अक्षत के साथ सेल्फी लेने के लिए पोज देती हुई नजर आ रही हैं।

उन्होंने कहा, मेरी मां का हम तीनों से पहले एक बच्चा था जो नहीं रहा। फिर मेरी बड़ी बहन और छोटे भाई के बीच मैं पैदा हुई। हम अक्सर महसूस करते हैं कि हम एक ही चेतना हैं जो तीनों में बंटी हुई है।

इससे पहले, शनिवार को कंगना ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन की एक तस्वीर साझा की थी।

इस फोटो में कंगना, अभिनेत्री जूही चावला और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु के साथ ध्यान लगाते हुए दिख रही थीं।

फोटो ट्वीट करने के साथ उन्होंने लिखा, यह तस्वीर काशी विश्वनाथ के मेरे हालिया दौरे की है। हर हर महादेव।

एसडीजे/एसजीके

Created On :   27 Sept 2020 4:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story