"Balcony Buddies" का टीजर आउट, अमोल पराशर और आयशा अहमद आए नजर
By - Bhaskar Hindi |23 July 2021 12:36 PM IST
"Balcony Buddies" का टीजर आउट, अमोल पराशर और आयशा अहमद आए नजर
डिजिटल डेस्क,मुंबई। वेब सीरीज "Balcony Buddies" का ऑफिशियल टीजर सामने आ गया है, जिसमें अमोल पराशर और आयशा अहमद की जोड़ी साथ नजर आ रही है। बता दें कि, टीजर MX Player पर रिलीज किया गया है। लेकिन, सीरीज कब रिलीज होगी इसकी डेट अब तक सामने नहीं आई है। हालांकि, टीजर देखकर समझ आ रहा हैं कि, सीरीज में रोमेंस और ड्रामा दोनों का तड़का है।
वीडियो - MX Player
Created On :   23 July 2021 6:00 PM IST
Next Story