लेडी गागा ने क्रिश्चियन कैरिनो से सगाई की खबरों को किया कंफर्म
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉप स्टार लेडी गागा ने ब्यू क्रिश्चियन कैरिनो से अपनी सगाई की खबरों को कंफर्म कर दिया है। लेडी गागा ने कल मंगलवार को ELLE’s Women in Hollywood अवॉर्ड नाइट में अपनी स्पीच के दौरान क्रिश्चियन कैरिनो को "मंगेतर कैरिनो" कहकर बुलाया । "ए स्टार इज बोर्न" एक्ट्रेस लेडी गागा अवॉर्ड शो में अपनी जिंदगी के उन अहम लोगों को धन्यवाद दे रही थीं, जिन्होंने उनकी लाइफ में उनका साथ दिया, अपनी करीबों को धन्यवाद देते हुए ही लेडी गागा ने क्रिश्चियन कैरिनो को अपने मंगेतर कहते हुए उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।
ब्यू क्रिश्चियन कैरिनो जाने माने हॉलीवुड स्टार्स के एजेंट हैं। माइली साइरस, जस्टिन बीबर, हैरी स्टाइल और साइमन कॉवेल सहित कई हॉलीवुड स्टार्स रिप्रेजेंट करते हैं। 49 साल के कैरिनो हॉलीवुड की क्रिएटिव आर्टिस्ट एजेंसी के लिए काम करते हैं, जो हॉलीवुड के ए लिस्ट स्टार्स के लिए काम करती है। कैरिनो तलाकशुदा है, 1997 में उन्होंने ब्रुक बाल्डविन से शादी की थी, जिनसे उनकी एक बेटी बेला कैरिनो है। हालांकि 2015 में वो तलाक ले चुके हैं।
लेडी गागा ने ब्यू क्रिश्चियन कैरिनो से पहले साल 2011 से 2016 तक 'शिकागो फायर' के अभिनेता टेलर किन्नी को डेट किया। 2015 में टेलर किन्नी के उनकी सगाई की। लेडी गागा ने खुद सोशल मीडिया पर टेलर किन्नी से अपनी सगाई की खबर को अनाउंस किया था। हालांकि 2016 में गागा और किन्नी का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप की खबर लेडी गागा ने खुद सोशल मीडिया पर अनाउंस किया।
जनवरी 2017 में पहली बार लेडी गागा और ब्यू क्रिश्चियन कैरिनो को साथ स्पॉट किया गया था। धीरे-धीरे इंटरनेशनल मीडिया में इनके अफेयर की खबरें आने लगी।दोनों कई बार सरेआम रोमांस करते भी नजर आए। लेडी गागा के एक म्यूजिक कॉन्सट में तो ये दोनों इस कदर एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए थे कि स्टेज पर भी इनके कई क्लोजी मूवमेंट दुनिया ने देखे।
आपको बता दें, 2017 नवंबर में दोनों की सगाई की खबरें सामने आई थी जब लेडी गागा की रिंग फिगर में एक खूबसूरत रिंग नजर आई थी। दोनों ने सगाई की खबरों पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया था, लेकिन इनकी तरह से सगाई की खबरों को गलत करार भी नहीं दिया गया था।
Created On :   17 Oct 2018 9:10 AM IST