लेडी गागा ने क्रिश्चियन कैरिनो से सगाई की खबरों को किया कंफर्म

लेडी गागा ने क्रिश्चियन कैरिनो से सगाई की खबरों को किया कंफर्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पॉप स्टार लेडी गागा ने ब्यू क्रिश्चियन कैरिनो से अपनी सगाई की खबरों को कंफर्म कर दिया है। लेडी गागा ने कल मंगलवार को ELLE’s Women in Hollywood अवॉर्ड नाइट में अपनी स्पीच के दौरान क्रिश्चियन कैरिनो को "मंगेतर कैरिनो" कहकर बुलाया । "ए स्टार इज बोर्न" एक्ट्रेस लेडी गागा अवॉर्ड शो में अपनी जिंदगी के उन अहम लोगों को धन्यवाद दे रही थीं, जिन्होंने उनकी लाइफ में उनका साथ दिया, अपनी करीबों को धन्यवाद देते हुए ही लेडी गागा ने क्रिश्चियन कैरिनो को अपने मंगेतर कहते हुए उनका साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। 

Created On :   17 Oct 2018 9:10 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story