सप्ताहांत व्यापार : शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने 32.66 करोड़ और भूत ने की 16.36 करोड़ की कमाई

Weekend Business: Shubh Mangal more careful earned 32.66 crore and Bhoot earned 16.36 crore
सप्ताहांत व्यापार : शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने 32.66 करोड़ और भूत ने की 16.36 करोड़ की कमाई
सप्ताहांत व्यापार : शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने 32.66 करोड़ और भूत ने की 16.36 करोड़ की कमाई
हाईलाइट
  • सप्ताहांत व्यापार : शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने 32.66 करोड़ और भूत ने की 16.36 करोड़ की कमाई

मुंबई, 24 फरवरी (आईएएनएस)। आयुष्मान खुराना की गे प्रेमकथा पर आधारित हालिया रिलीज हुई फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप के मुकाबले बड़ी शुरुआत मिली है।

शुभ मंगल ज्यादा सावधान ने जहां तीन दिनों में 32.66 करोड़ का व्यापार किया है, वहीं भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप ने सिर्फ 16.36 करोड़ का ही व्यवसाय किया है।

व्यापार विश्लेषक तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया, हैशटैगशुभ मंगल ज्यादा सावधान ने वीकेंड पर अच्छी शुरुआत की..दूसरे दिन अच्छा विकास हुआ, तीसके दिन भी सीमित कमाई की, मेट्रों शहरों ने व्यावसाय में इसकी मदद की..सोमवार से गुरुवार तक मजबूती बनाए रखना अहम है। शुक्रवार को 9.55 करोड़, शनिवार को 11.08 करोड़, रविवार को 12.03 करोड़। कुल 32.66 करोड़।

वहीं भूत पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप को लेकर तरण ने लिखा, हैशटैगभूत को संघर्ष करना पड़ रहा है। टिकट की खिड़की पर सोची गई भीड़ नहीं देखी जा रही है। दूसरे व तीसरे दिन न्यूनतम वृद्धि देखी गई। सोमवार से गुरुवार तक अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। शुक्रवार को 5.10 करोड़, शनिवार 5.52 करोड़, रविवार 5.75 करोड़। कुल 16.36 करोड़।

Created On :   24 Feb 2020 6:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story