आप 100 बार सोचेंगे, इस माॅडल ने बाॅडी पार्ट पर ऐसी जगह बनवाए टैटू

Weird model summer macnarni model
आप 100 बार सोचेंगे, इस माॅडल ने बाॅडी पार्ट पर ऐसी जगह बनवाए टैटू
आप 100 बार सोचेंगे, इस माॅडल ने बाॅडी पार्ट पर ऐसी जगह बनवाए टैटू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. टैटू की दीवानगी कोई नई या आम बात नही है, लेकिन क्वीसलैंड की मशहूर माॅडल समर मैकनरनी इन दिनों टैटू के नशे में मदहोश नजर आ रही हैं। हाल में उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रहे हैं जिनमें उनके शरीर पर कपड़ों से ज्यादा टैटू गुदे हुए हैं। उनकी ये फोटोज जमकर शेयर व देखी जा रही हैं। हालांकि फेमस होने की वजह से कहीं न कहीं उनके इस रवैये को लोग अजीब भी कह रहे हैं।

मैकनरनी को टैटू से प्यार 2015 में हुआ था। जो अब भी जारी है। मैकनरनी ने बॉडी के उन हिस्सों पर भी टैटू बनवाया हुआ हैं जहां कोई भी टैटू बनवाने से पहले 1OO बार सोचेगा।

ku78

 

इस काम को करने के लिए उन्होंने लगभग 127 घंटे दिए हैं और लगभग 15 लाख से अधिक की रकम खर्च की है। समर के अनुसार टैटू आर्टिस्ट के लिए उनकी तलाश न्यू यॉर्क में आकर खत्म हुई, जहां उनकी मुलाकात कोइन मिचल से हुई। जिन्होंने सीने से लेकर पेट तक उनका बदन टैटू से भरा दिया। 

kuii7

Created On :   8 July 2017 2:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story