क्या होती है पैनसेक्चुअलिटी, जिसका जिक्र कर सुर्खियों में आ गईं मॉडल मोनिका डोगरा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अमेरिकी अभिनेत्री और सगींतकार मोनिका डोगरा ने अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर एक नया खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि, वो पैनसेक्सुअल हैं और वे एक वक्त पर अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर शर्मिदंगी भी महसूस करती थी। मोनिका द्वारा खुद को पैनसेक्सुअल कहने के बाद ये शब्द काफी चर्चा में आ गया है। किसी के प्रति सेक्सुअल आकर्षण को सेक्सुअलिटी कहते है। आइए हम समझते है, पैनसेक्सुअल, बायसेक्सुअल और होमोसेक्सुअल किन्हें कहते है और इन शब्दों का मतलब क्या होता है।
ये होते हैं पैनसेक्सुअल
डिक्शनरी मेरियम वेबस्टर के मुताबिक, इस शब्द का उपयोग उन लोगों द्वारा किया जाता है, जो शारीरिक या भावनात्मक रूप से सभी लिंग, पुरुष, महिला, ट्रांसजेंडर व्यक्तियों सभी की तरफ आकर्षित होते हैं। साधारण शब्दों में कहें तो पैनसेक्सुअल वह होते हैं, जो लोग सभी जेंडर के लोगों के प्रति आकर्षित होते है। चाहे वे लड़का हो, लड़की हो, ट्रांसजेडर हो। ऐसे लोगों को पैनसेक्सुअल कहा जाता है कई बार ऐसे लोग खुद को जेंडर ब्लाइंड कहते हैं।
ये होते हैं बायसेक्सुअल
ऐसे महिला या पुरूष जो समान लिंग या विपरीत लिंग ,महिला और पुरूष दोनों के प्रति भावनात्मक या यौन आकर्षण महसूस करते है। उन्हें बायसेक्सुअल कहा जाता है।
ये होते हैं होमोसेक्सुअल
होमोसेक्सुअल वे लोग होते है जो समान लिंग के प्रति भावनात्मक और यौन आकर्षण महसूस करते हैं। ऐसे लोगों को होमोसेक्सुअल कहा जाता है।
इंटरव्यू में मोनिका ने किया खुलासा
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोनिका डोगरा ने अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर को लेकर बात करते हुए बताया कि उन्हे पहली बार लगभग पांच साल पहले अपने पैनसेक्सुअल होने का पता लगा था। एक्ट्रेस ने कहा जब वो बड़ी हो रही थी तब सभी चीजे उनके लिए ब्लैक एंड व्हाइट जैसी थी। एक्ट्रेस ने ये भी कूबला की उन्हे अपनी सेक्सुअलिटी को लेकर शर्मिंदगी भी महसूस होती थी।
Created On :   12 July 2022 2:40 PM IST