क्या सच में करवाया था नाना ने तनुश्री की गाड़ी पर हमला, वायरल हुआ वीडियो
डिजिटल डेस्क, मुंबई। तनुश्री और नाना पाटेकर का विवाद लगातार बॉलीवुड और मीडिया मे तूल पकड़ता जा रहा है। नाना पाटेकर पर तनुश्री द्वारा सेक्शुअल हरासमेंट का आरोप लगाने के बाद से ही बॉलीवुड दो खेमों में बंटा हुआ नजर आ रहा है। तनुश्री ने नाना पर आरोप लगाते हुए उन पर हुए हमले का भी जिक्र किया था। तनुश्री के आरोपों के बाद से ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो तनुश्री पर हुए दस साल पहले के हमले की घटना का है। हालांकि कुछ लोग ऐसा भी कह रहे हैं कि यह वीडियो नाना पाटेकर वाली घटना से संबंधित नहीं है। अभी किसी भी दावे की पुष्टि नहीं हुई है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि तनुश्री कार के अंदर मौजूद हैं और कुछ लोगों की भीड़ उनकी कार पर हमला कर रही है। बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए बताया कि साल 2008 में फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज की शूटिंग के समय उनके साथ बदसलूकी की थी। तनुश्री दत्ता ने आरोप लगाया है इसके बाद नाना के कहने पर राज ठाकरे की पार्टी 'महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना' के कार्यकर्ताओं ने उनकी कार पर हमला कर दिया था। बताया जाता है कि इस घटना के बाद तनुश्री ने एक FIR भी दर्ज कराई थी और फिल्म मेकर्स ने भी उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन उस समय ये मामला दब गया था। लेकिन तनुश्री दत्ता के भारत लौटते ही नाना पाटेकर पर सेक्शुअल हरासमेंट के आरोप लगाने के बाद ही से ही मामला गर्माया हुआ है।
Created On :   1 Oct 2018 4:56 PM IST