सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ते पर रिया चक्रवर्ती ने क्या कहा
नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती अपने निजी जीवन में किसी की घुसपैठ पसंद नहीं करतीं और यही कारण है कि वह अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपने संबंधों की अफवाहों पर कभी प्रतिक्रिया नहीं देती हैं।
अभिनेत्री का कहना है कि सुशांत एक प्रिय मित्र हैं, और अधिक गहराई में जाने से उन्होंने इनकार कर दिया।
यह पूछे जाने पर कि क्या हाल ही में उनके कथित अफेयर के बारे में सुर्खियों में रहने से उनका ध्यान काम से हटा है, तो रिया ने आईएएनएस को बताया, सुशांत एक प्यारे दोस्त हैं। मैं उन्हें कई सालों से जानती हूं। इस पर और कोई टिप्पणी नहीं।
उन्होंने कहा, योग, ध्यान, खाना पकाने के साथ-साथ एक आयुर्वेद कोर्स से नई चीजों और स्वास्थ्य के बारे में बहुत कुछ सीखा है।
काम को लेकर बात करें तो वह सोनम नायर की लघु फिल्म बूम नोम में दिखाई दीं हैं। इसका प्रीमियर जी फाइव पर 15 अप्रैल को उनके ऑनलाइन छोटे फिल्म समारोह के हिस्से के रूप में हुआ।
फिल्म के बारे में बात करते हुए, उसने कहा, मुझे पूरी रात एक ही जगह पर शूटिंग करने में बहुत मजा आया! क्रू बहुत मजेदार था। सोनम में मजाक करने का कमाल का स्किल है। उसने हमें खुश रखा।
Created On :   16 April 2020 6:00 PM IST