आप जो बनने की ख्वाहिश रखते हैं, कभी भी बन सकते हैं : काजोल

Whatever you aspire to be, you can become it: Kajol
आप जो बनने की ख्वाहिश रखते हैं, कभी भी बन सकते हैं : काजोल
आप जो बनने की ख्वाहिश रखते हैं, कभी भी बन सकते हैं : काजोल
हाईलाइट
  • आप जो बनने की ख्वाहिश रखते हैं
  • कभी भी बन सकते हैं : काजोल

मुंबई, 3 दिसंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने महिलाओं के लिए कुछ प्रेरणादायक बातें कही हैं। उनका मानना है कि महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं।

काजोल ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकांउट पर हैशटैगविमेनकैनडूएनीथिंग का इस्तेमाल करते हुए लिखा, अगर आप किसी चीज के योग्य हैं, तो वैसा कभी भी बन सकते हैं। अपने मन मुताबिक बनने में कभी देर नहीं हुई रहती है।

काजोल सोशल मीडिया पर अकसर ऐसी प्रेरणादायक बातें व कहावतें साझा करती रहती हैं। इसके साथ वह अपने दैनिक जिंदगी की झलकियां भी अपने प्रशंसकों को देती रहती हैं।

अभिनय की बात करें, तो काजोल त्रिभंगा के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखने के लिए तैयार हैं। इसकी कहानी मुंबई की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह एक परिवार की तीन पीढ़ियों के आधार पर बुनी गई एक जटिल कहानी है। फिल्म को दिग्गज अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने लिखा और निर्देशित किया है, जिसमें तन्वी आजमी और मिथिला पालकर जैसी अभिनेत्रियां भी हैं।

एएसएन/एसजीके

Created On :   3 Dec 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story