इस सप्ताह ओटीटी पर दर्शकों के लिए क्या है खास ?
By - Bhaskar Hindi |26 Sept 2021 9:55 AM IST
बॉलीवुड इस सप्ताह ओटीटी पर दर्शकों के लिए क्या है खास ?
हाईलाइट
- इस सप्ताह ओटीटी पर दर्शकों के लिए क्या है खास (26 सितंबर - 2 अक्टूबर)
डिजिटल डेस्क, मुंबई। यहां एक नजर उन हाइलाइट फिल्मों, शो और सीरीज पर है जो इस हफ्ते डिजिटल स्पेस में आने वाली हैं। बिंगो हेल (ये फिल्म अमेजन प्राइम पर 1 अक्टूबर को रिलीज होगी) कास्ट: एल स्कॉट कैल्डवेल, एड्रियाना बर्राजा, जोशुआ कालेब जॉनसन निर्देशन: गिगी शाऊल ग्युरेरो अमेरिकी हॉरर फिल्म एंथोलॉजिकल वेलकम टू द ब्लमहाउस फिल्म सीरीज की पांचवीं किस्त है। शिद्दत (ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 1 अक्टूबर को रिलीज होगी) कलाकार: राधिका मदान, सनी कौशल, मोहित रैना, डायना पेंटी डायरेक्शन: कुणाल देशमुख फिल्म के कथानक में दो समानांतर कहानियां होंगी जो दो जोड़ों की यात्रा पर केंद्रित होंगी।
(आईएएनएस)
Created On :   26 Sept 2021 3:00 PM IST
Tags
Next Story