जब न्यूजीलैंड में ढोल की धुन पर थिरके अभिषेक बच्चन

When Abhishek Bachchan danced to the tune of drums in New Zealand
जब न्यूजीलैंड में ढोल की धुन पर थिरके अभिषेक बच्चन
जब न्यूजीलैंड में ढोल की धुन पर थिरके अभिषेक बच्चन

मुंबई, 25 जून (आईएएनएस)। अभिनेता अभिषेक बच्चन ने उन दिनों को याद किया जब वह प्लेयर्स की अपनी टीम के साथ न्यूजीलैंड की सड़कों पर निकलकर वहां के स्थानीय लोगों के साथ ठुमके लगाए थे।

उन्होंने कहा, मुझे याद है कि उस दिन मेरा जन्मदिन था और ऐश्वर्या मेरे साथ वक्त बिताने के लिए यहां आई हुई थीं। उसी शाम को न्यूजीलैंड ने भी वेलिंगटन में रग्बी 7एस टूनार्मेंट में जीत हासिल की थी। बताने की जरूरत नहीं है कि यह एक यादगार रात थी। जश्न मनाने के लिए हर कोई सड़कों पर था। यह काफी शानदार था। इन सभी शोर-शराबे के बीच हम वहां एक और देसी से टकरा गए, जो ढोल बजा रहे थे। आप सोच सकते हैं कि इसके बाद हम सभी ने क्या किया होगा। वेलिंगटन ढोल की ताल पर झूमने लगा और वहां की सड़कें भांगरा करते हुए न्यूजीलैंड के लोगों से भर गईं, इसका श्रेय प्लेयर्स को जाता है।

साल 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, बिपाशा बसु, सोनम कपूर आहूजा और नील नितिन मुकेश जैसे कलाकार थे।

Created On :   25 Jun 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story