जब 30 साल पहले नन्हें रणबीर संग अमिताभ ने की थी मुलाकात

When Amitabh met with Ranbir 30 years ago
जब 30 साल पहले नन्हें रणबीर संग अमिताभ ने की थी मुलाकात
जब 30 साल पहले नन्हें रणबीर संग अमिताभ ने की थी मुलाकात
हाईलाइट
  • जब 30 साल पहले नन्हें रणबीर संग अमिताभ ने की थी मुलाकात

मुंबई, 27 फरवरी (आईएएनएस)। मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को तीस साल पुरानी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह आगामी फिल्म ब्रह्मास्त्र के अपने सह-कलाकार रणबीर कपूर संग नजर आ रहे है।

अभिनेता ने इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों पर तब और अब की यह तस्वीर साझा की है।

उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, तब और अब..अजूबा के सेट पर शशि जी और मेरे साथ मासूम रणबीर..और आज ब्रह्मास्त्र के सेट पर मेरे साथ सशक्त रणबीर..1990 से 2020!!!! काफी वक्त हो गया है।

तस्वीर में नन्हें रणबीर अजूबा फिल्म के सेट पर अपने दिवंगत दादा शशि कपूर के पास खड़े नजर आ रहे हैं और अमिताभ को उनसे मिलते हुए देखा जा सकता है। इस कोलाज में ब्रह्मास्त्र के सेट से अमिताभ और रणबीर की एक हालिया तस्वीर भी है।

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र : पार्ट वन 4 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी। फिल्म में आलिया भट्ट, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं।

Created On :   27 Feb 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story