जब क्वेंटिन टारंटिनो से मिले अनुराग कश्यप

When Anurag Kashyap met Quentin Tarantino
जब क्वेंटिन टारंटिनो से मिले अनुराग कश्यप
जब क्वेंटिन टारंटिनो से मिले अनुराग कश्यप

मुंबई, 27 जून (आईएएनएस)। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने उस एक पल को याद किया जब उन्हें साल 2010 में क्वेंटिन टारंटिनो से मिलने का मौका मिला था।

अनुराग ने इंस्टाग्राम पर वेनिस बिएन्नाले द्वारा आयोजित वेनिस फिल्म फेस्टिवल व कान्स फिल्म महोत्सव से कुछ तस्वीरों को साझा किया है।

उन्होंने विक्रमादित्य मोटवानी, कल्कि कोचलिन, गुलशन देवैया और गुनीत मोंगा सहित कई अन्य शख्सीयतों के साथ अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं।

तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, फिल्म फेस्टिवल में सबसे बेहतरीन पल वह था जब मैं अपने बर्थडे पर टारंटिनो से मिला। हम सभी ने उनके साथ वक्त बिताया। वह उस साल ज्यूरी के हेड थे।

उन्होंने हाल ही में फिल्म बॉम्बे वेलवेट से अभिनेता रणबीर कपूर की एक तस्वीर को साझा किया और कहा कि यह अभिनेता उन्हें बॉलीवुड के ओरिजिनल शोमैन राज कपूर की याद दिलाते हैं।

कश्यप ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर को साझा किया, जिसमें रणबीर अभिनेता सत्यदीप मिश्रा के साथ नजर आ रहे हैं, जिन्हें वह युवा इफ्तिखार कहकर बुलाते हैं।

Created On :   27 Jun 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story