जब फराह खान ने बेटे जार के लिए हेयरबैंड बुनने की कोशिश की
मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने अपने बेटे जार के लिए एक हेयरबैंड बुनने की कोशिश की, हालांकि वह इसमें विफल हो गईं। उनका कहना था कि यह कुछ ऐसा बन गया है, जिसके बारे में वह सोच भी नहीं सकतीं।
फराह ने इंस्टाग्राम पर एक भूरे रंग के हेयरबैंड की तस्वीर साझा की है, जिसे वह बुनने की कोशिश कर रही थीं।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, मैंने अपने बेटे जार के लिए एक हेयरबैंड बुनने की कोशिश की, यह स्पष्ट तौर पर कुछ ऐसा बन गया जिसके बारे में सोच भी नहीं सकती। क्या यह मास्क है? क्या यह कमर का कपड़ा है? क्या यह इटली का झंडा है? जो भी है, जार अब इसे पहनने वाला है। कोई राय?
हाल ही में फराह की बेटी दीवा ने कोरोनोवायरस महामारी के कारण लॉकडाउन से प्रभावित आवारा जानवरों के लिए अपनी पेंटिंग बेचकर 2 लाख रुपये जुटाए थे।
Created On :   15 May 2020 9:31 PM IST