![<![CDATA[When Kapil Sharma decided to keep quiet on a plane]]> <![CDATA[When Kapil Sharma decided to keep quiet on a plane]]>](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2017/05/when-kapil-sharma-decided-to-keep-quiet-on-a-plane-1026_730X365.jpg)
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:59 AM IST
टीम डिजिटल. कपिल शर्मा शो हर एक की पसंद रहा है, सुनील ग्रोवर से लड़ाई के बाद कपिल शर्मा शो की टीआरपी लगातार गिरती जी रही है। ये तो आपको याद ही होगी की कपिल और सुनील के बीच फ्लाइट में लड़ाई हो गई थी। जिसके चलते सुनील ग्रोवर ने शो छोड़ दिया था। हाल ही में कपिल ने अपने शो के दौरान इस फ्लाइट के इंसिडेंट पर जोक छोड़ते दिखाई दिए।
एक नए ऐपिसोड में कीकू शारदा एयर होस्टेज का किरदार निभा रहे थे। शो में फ्लाइट का सेट तैयार किया गया था, वहां पर लड़ाई हो रही थी। इस लड़ाई को शांत करने के लिए एयर होस्टेज कपिल से कहती है आप बीच में बोलते क्यों नहीं। जिस पर कपिल कहते कि मैं फ्लाइट में नहीं बोलता आज कल।
इस ऐपिसोड में क्रिकेटर हार्दिक पांडेय, शिखर धवन, सुरेश रैना ने शो की शोभा बढ़ाई। वो कपिल के इस जोक पर काफी जोर से हंसते हुए दिखाई दिए। ये समझना तो आसान है कपिल का इशारा किस तरफ था।
]]>Created On :   28 May 2017 3:33 PM IST
Next Story