जब लुसी हैल ने की थी जॉन मेयर के साथ अपनी जोड़ी बनाने की कोशिश
- जब लुसी हैल ने की थी जॉन मेयर के साथ अपनी जोड़ी बनाने की कोशिश
लॉस एंजेलिस, 3 फरवरी (आईएएनएस)। प्रिटी लिटिल लायर्स की स्टार लुसी हैल का कहना है कि एक बार उन्होंने एक डेटिंग एप के जरिए गायक जॉन मेयर के साथ अपनी जोड़ी बनानी चाही थी।
पीपल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री ने यह खुलासा कोस्मोपोलिटन को दिए एक साक्षात्कार में किया।
हैल ने कहा, मैंने उनके लिए हां कहा था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उन्होंने मेरे लिए हां कहा होगा। उन्होंने यह स्वीकर किया कि उन्हें गायक के अतीत के डेटिग की लोकप्रियता से कोई परेशानी नहीं थी, अभिनेत्री ने कहा, मैं उनके संगीत प्रतिभा से काफी प्रभावित थी, मुझे फर्क नहीं पड़ता।
मेयर के कई हाई प्रोफाइल रोमांटिक रिलेशनशिप रह चुके हैं, जो केटी पेरी, टेलर स्विफ्ट, जेनिफर एनिस्टन और जेनिफर लव हेविट के साथ रहा है।
हालांकि अभिनेत्री का कहना है कि वह सिंगल रह कर खुश हैं।
अभिनेत्री ने कहा, जब मैं छोटी थी, तब मैं हमेशा किसी के साथ रहना चाहती थी या किसी को डेट करना चाहती थी, क्योंकि तब मैं अकेले रहने से बहुत डरती थी।
Created On :   3 Feb 2020 3:30 PM IST