जब 'दमा दम मस्त कलंदर' पर झूम उठे थे ओम पुरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्मकार गुरिंदर चड्ढा ने अपनी नई फिल्म पार्टिशन :1947 के म्यूजिक लॉन्च पर ओम पुरी से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। उन्होंने कहा कि फिल्म के एक सीन के शूट के समय ओम पुरी दमा दम मस्त कलंदर गाने पर जमकर झूम उठे थे। गुरिंदर ने यहां संवाददाताओं से कहा, इस दृश्य में ओम पुरी खाना खाने के बाद सोने जा रहे हैं लेकिन हंस राज हंस ने जैसे ही गाना गाना शुरू किया, वह नाचने लगे। मुझे उन्हें कहना पड़ा कि आपको नाचने की जरूरत नहीं है । गुरिंदर ने आगे कहा, 'ओम पुरी संगीत, संस्कृति और सेट पर होने का लुत्फ उठाते थे। मेरी पास उनकी यह बेहतरीन याद है।' गौरतलब है कि ओम पुरी का जनवरी 2017 में निधन हो गया था।
दमा दम मस्त कलंदर एक लोकप्रिय सूफी गाना है जिसे अलग-अलग गायकों ने अपने अपने तरह से गाया है। अब इस पीरियड ड्रामा फिल्म में भी इसे शामिल किया गया है जिसमें हुमा कुरैशी, ओम पुरी, मनीष दयाल और नीरज कबी जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म भारत में 18 अगस्त को रिलीज होगी। 'पार्टिशन :1947' में पुरी ने हुमा के पिता का किरदार निभाया है। फिल्म की डायरेक्टर गुरिंदर चड्ढ़ा है। गुरिंदर इससे पहले भाजी ऑन द बीच, बैंड इट लाइक बेकहम, ब्राइड एंड प्रीज्यूडिस जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुकी हैं।
Created On :   4 July 2017 9:12 PM IST