जब रिया शुक्ला का घर पर हुआ अपहरण!
मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। लॉॅॅकडाउन के कारण सभी शूटिंग शेड्यूल बंद हैं। इस बीच लोकप्रिय टीवी शो नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी के कलाकारों ने अपने-अपने घरों से अपहरण का एक सीन शूट किया है।
शूट को वीडियो कॉल, ब्रीफिंग और तकनीकी पर क्रैश कोर्स के घंटों बाद पूरा किया गया।
इस नए अनुभव को याद करते हुए अभिनेत्री रिया शुक्ला ने कहा, यह मेरे लिए नया अनुभव रहा, जब मैंने इस अपहरण ²श्य के बारे में सोचा, तो मैंने हमेशा नायिका को बचाने के लिए खलनायक और नायक के बीच झगड़े की कल्पना की - जो कि इस ²श्य में मैं हूं। लेकिन यह शॉट जो हमने हाल ही में शूट किया है, यह कुछ नया और अलग है। यह वह अनुभव है जो मुझे जीवन भर याद रहेगा। हमने इस शूटिग को खूब एंजॉय किया। मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे, जितना हमने किया है।
नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी कलर्स पर प्रसारित होता है।
Created On :   14 May 2020 9:00 PM IST