जब सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम को रिश्वत दी

When Sara Ali Khan bribed her brother Ibrahim
जब सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम को रिश्वत दी
जब सारा अली खान ने अपने भाई इब्राहिम को रिश्वत दी

मुंबई, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेत्री सारा अली खान ने भाई इब्राहिम के लिए एक नया नोट लिखा है।

सारा ने इब्राहिम के साथ इंस्टाग्राम पर कई एडवेंचर्स तस्वीरें साझा की हैं। साझा की गईं तस्वीरों में से एक में वह अपने भाई के कंधों पर बैठी नजर आ रही हैं।

इसके कैप्शन में सारा ने लिखा है, पोस्ट राखी वाइब। मेरे साथ मैच करने के लिए मुझे रिश्वत देनी पड़ी .. मेरा छोटा भाई.. मेरे ट्राइब से जुड़ने के लिए सिफारिश की। लेकिन उसका पूरा दिन मजेदार रहा। वह कहता हैं मैं वर्णन नहीं कर सकता।

तस्वीरों में सारा और इब्राहिम सफेद परिधान में ट्यूनिंग करते नजर आए।

कुछ दिनों पहले सारा ने मानसून का मजा लेते हुए स्वीमिंग पूल से अपनी तस्वीर साझा की थी।

वहीं काम की बात करें तो सारा को अब वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नं. 1 में देखा जाएगा।

 

Created On :   6 Aug 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story