जब सैयामी खेर ने अनुराग कश्यप को रुलाया

When Sayami Kher made Anurag Kashyap cry
जब सैयामी खेर ने अनुराग कश्यप को रुलाया
जब सैयामी खेर ने अनुराग कश्यप को रुलाया

मुंबई, 17 जून (आईएएनएस)। फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अभिनेत्री सैयामी खेर को उनकी फिल्म चोक्ड: पईसा बोलता है का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद दिया, जिसे भारत में तीन साल पहले नोटबंदी के समय शूट किया गया था।

कश्यप ने लिखा, यह वह दिन था जब सैयामी का शरवरी ताई के साथ रसोई का सीन होना था . मानो या न मानो . वह पूरा सीन उसने एक ही बार में किया और वह बहुत अच्छा था।

उन्होंने लिखा, हमने उस सीन का दोबारा शॉट नहीं लिया। उसकी वजह से मैं मॉनिटर पर रोने लगा। उसने भरोसा किया और फिल्म के रिलीज होने में तीन साल से ज्यादा का इंतजार किया।

इसके साथ, उन्होंने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह सैयामी को गले लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Created On :   17 Jun 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story