जब श्रुति हसन ने ट्रक चलाया
- जब श्रुति हसन ने ट्रक चलाया
मुंबई, 25 जुलाई (आईएएनएस) अभिनेत्री श्रुति हासन ने हाल ही में अपने द्वारा ट्रक चलाने के शानदार अनुभव को साझा किया और यह स्वीकार किया कि वह ड्राइवरों में सर्वश्रेष्ठ नहीं हैं।
श्रुति को अपनी आगामी डिजिटल फिल्म यारा में एक ²श्य के लिए ट्रक चलाना पड़ा था और उसके बाद जो कुछ हुआ वह मजेदार था, जिसे उन्होंने साझा किया।
श्रुति ने कहा, बहुत से लोग यह नहीं जानते हैं, लेकिन मैं एक अच्छी ड्राइवर नहीं हूं।
वहीं उन्होंने घटना को याद करते हुए कहा, स्टंट टीम काफी मददगार थी और उनमें से एक मेरे पीछे क्लच और गियर शिफ्ट करने के लिए बैठा था। मैं वास्तव में उसे साधुवाद देती हूं, क्योंकि यह बिल्कुल भी आसान काम नहीं था। यह सच में मजेदार था, मैं एक पहाड़ पर ट्रक चलाने की कोशिश कर रही थी और वह भी उत्तराखंड की पहाड़ी सड़कों पर ट्रक चलाना एक कठिन काम था।
यारा में श्रुति के साथ विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, केनी बासुमतारी और संजय मिश्रा हैं। यह जी 5 पर फ्रेंडशिप डे यानी 30 जुलाई को रिलीज होगा। तिग्मांशु धुलिया निर्देशित यह फिल्म फ्रेंच फिल्म गैंग स्टोरी का बॉलीवुड रीमेक है।
Created On :   25 July 2020 5:30 PM IST