जब जन्मदिन पार्टी में बैटमैन बनी थीं सोनम
मुंबई, 21 मई (आईएएनएस) अभिनेत्री सोनम कपूर ने गुरुवार को अपनी बैटमैन की पोशाक में खुद की एक पुरानी तस्वीर साझा की।
सोनम ने इंस्टाग्राम पर लिखा, एक पार्टी के लिए डीआईवाई बैटमैन पोशाक जो फैंसी ड्रेस नहीं थी, बल्कि वह मेरा पसंदीदा सुपर हीरो था। मेरे साथ कूदना और नाचना भी ????? यह करने के लिए मेरी हमेशा से पसंदीदा रिया कपूर थी।
अभिनेत्री ने आगे लिखा, बैटमैन लोगो एक कट आउट है, जिसे मैंने अपनी काली टी-शर्ट पर चिपका दिया है।
इस तस्वीर में छोटी सोनम को अपनी बहन रिया कपूर के साथ मजे करते देखा जा सकता है।
पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए सोनम के पिता ने अनिल कपूर ने लिखा कि यह तस्वीर उनके बेटे हर्षवर्धन कपूर के जन्मदिन पर ली गई थी।
अनिल ने कमेंट किया, मैं वहीं था, मुझे याद है, हर्ष का जन्मदिन और मैं वक्त पर था।
सोनम फिलहाल लॉकडाउन के बीच दिल्ली में अपने पति आनंद आहूजा के साथ घर पर हैं।
Created On :   21 May 2020 8:30 PM IST