वन्स अपॉन अ.. में अजय, इमरान ने क्यों लिया पे कट

Why Ajay, Imran took a cut in Once Upon a ..
वन्स अपॉन अ.. में अजय, इमरान ने क्यों लिया पे कट
वन्स अपॉन अ.. में अजय, इमरान ने क्यों लिया पे कट
हाईलाइट
  • वन्स अपॉन अ.. में अजय
  • इमरान ने क्यों लिया पे कट

मुंबई, 20 जुलाई (आईएएनएस)। निर्देशक मिलन लुथरिया ने कहा है कि साल 2010 में आई हिट फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई में अभिनेता अजय देवगन और इमरान हाशमी कम पारिश्रमिक पर काम करने को तैयार हो गए थे, क्योंकि उस वक्त आर्थिक मंदी चल रही थी।

उन्होंने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा, उस साल अप्रैल में अप्रत्याशित रूप से मुझे एक स्टोरी आइडिया मिली। कहानी अधूरी, लेकिन काफी दिलचस्प थी और मैंने तुरंत बाद फिल्म को साइन कर लिया। मंदी जारी रही और इस मल्टी-स्टारर फिल्म पर काम शुरू करने से पहले इसके बजट पर कई बार समीक्षा की गई।

लुथरिया फिल्म में अजय और इमरान को चाहते थे और अपने इस ²ष्टिकोण को वास्तविकता में बदलने के लिए उन्होंने उचित कदम उठाएं।

वह कहते हैं, मंदी की दशा और बिगड़ गई और मुझे अजय व इमरान दोनों से अनुरोध करना पड़ा कि वे बैक एंड प्रॉफिट शेयर के बदले अपनी फीस में कुछ कटौती कर लें।

उन्होंने आगे कहा, मैं केवल एक शर्त पर इस सोच के साथ आगे बढ़ने पर सहमत हुआ कि मेरी फीस भी आनुपातिक रूप से काटी जाएगी, अन्यथा मेरे लिए एक्टर्स से इस बारे में बात करना अनैतिक होगा।

इस गैंगस्टर ड्रामा फिल्म में अजय, इमरान, कंगना रनौत, रणदीप हुड्डा और प्राची देसाई जैसे कलाकार मुख्य किरदारों में थे। यह फिल्म 30 जुलाई, 2010 को रिलीज हुई थी।

Created On :   20 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story