आखिर जैकलीन से क्यों जलते हैं सिद्धार्थ ?
डिजिटल डेस्क,मुंबई. बॉलीवुड स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की जोड़ी अपकमिंग मूवी अ जैंटलमेन में दिखाई देने वाली है। इस बीच फिल्म के लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बताया कि उन्हें जैकलीन की किस बात से जलन होती है। आपको बता दें कि 'अ जैंटलमेन' का पोस्टर कल ही रिलीज किया है, जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री काफी अच्छी नजर आ रही है। पोस्ट देखने के बाद अब लोगों को फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतेजार है।
किस बात से जलते हैं सिद्धार्थ?
एक्टर सिद्धार्थ ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें जैकलीन की किस बात से सबसे ज्यादा जलन होती है। दरअसल, इंटरव्यू ने सिद्धार्थ ने इस फिल्म से जुड़े एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए कहा कि जैकलीन के साथ काम करना बहुत मजेदार और आसान है। हमने बहुत ही टफ और हेक्टिक शेड्यूल में काम किया था। लेकिन जैकलीन कभी नहीं थकती, कभी स्ट्रेस नहीं लेती और मुझे इस बात से उनसे जलन होती है। काश मुझमें भी ऐसा कोई जादू होता।
आपको बता दें कि इस फिल्म से पहले दोनों 'ब्रदर्स' फिल्म में दिखाई दिए थे, लेकिन इस फिल्म में जैकलीन अक्षय कुमार के अपोजिट कास्ट की गई थी। लेकिन अब दोनों एक-दूसरे के अपोजिट 'अ जैंटलमेन' में दिखाई देंगे। ये फिल्म 25 अगस्त को बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी।
Created On :   9 July 2017 11:59 AM IST