तापसी पन्नू ने गर्दन पर टैटू क्यों नही बनवाया

Why did Taapsee Pannu not get a tattoo done on the neck
तापसी पन्नू ने गर्दन पर टैटू क्यों नही बनवाया
तापसी पन्नू ने गर्दन पर टैटू क्यों नही बनवाया

मुंबई, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री तापसी पन्नू एक टैटू प्रेमी हैं। उनके पास पहले से ही दो टैटू हैं। वह अपने गर्दन पर टैटू बनवाना चाहती थी, लेकिन एक अभिनेत्री के रूप में पेशेवर बाधाओं के कारण वह इसे बनवा नहीं पाईं।

बुधवार को तापसी ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह फिल्म पिंक की शूटिंग के दौरान अपने अस्थायी पक्षियों वाले टैटू को फ्लांट करती दिखाई दें रही हैं।

उन्होंने लिखा, मैं खुद टैटू लवर हूं, बशर्ते यह कुछ ऐसा हो जो व्यक्ति के व्यक्तित्व से जुड़ा हुआ हो। मेरे पास 2 टैटू हैं और मैं चाहती हूं कि मेरा तीसरा टैटू मेरी गर्दन पर हो।

अभिनय की बात करे तो, तापसी के पास बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं। थप्पड़ में शानदार अभिनय देने के बाद, वह हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट और शाबाश मिठू में नजर आएंगी।

Created On :   1 April 2020 7:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story