आखिर क्यों कंगना से डर गए रोहित शेट्टी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों झांसी की रानी की शूटिंग बिजी हैं। कंगना इस फिल्म लीड रोल में हैं और वो रानी लक्ष्मी बाई को पर्दे पर उतारेंगी। रील लाइफ की तरह रियल लाइफ में भा कंगना झांसी की तरह अपने दुश्मनों पर हावी रहीं हैं। ऋतिक रोशन के साथ विवाद को लेकर, करण जौहर पर परिवारवाद के आरोपो तक कंगना इंडस्ट्री के किसी भी बड़े शख्स से डरी नहीं हैं। यही वजह कि अब कोई भी कंगना से उलझना नहीं चाहता है। हाल ही में फिल्ममेकर रोहित शेट्टी ने कंगना को लेकर ऐसी कुछ बात कही है।
एक टीवी शो "इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स" की शूटिंग के वक्त रोहित ने साफ किया वो कंगना रनौत से नहीं उलझना नहीं चाहते। दरअसल कि एक सेशन के दौरान को-जज और फिल्ममेकर करण जौहर कंगना और रोहित के डिफरेंट साइड देखना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने रोहित और कंगना को एक सेक्सी सीन करने को कहा जिसमें वोडायरेक्ट का रोल निभा रहे थे। रोहित को ये दिखाना था कि वो कंगना के पुराने प्रेमी हैं और उन्हें अपने जीवन में वापस लाना चाहते हैं।
रोहित को "दीवार" फिल्म का डायलॉग बोलना था, "आज मेरे पास बिल्डिंग है, प्रॉपर्टी है, बैंक बैलेंस है, बंगला है, गाड़ी है, तुम्हारे पास क्या है?" रोहित इस एक्ट को परफॉर्म करने के लिए खुशी-खुशी तैयार हो गए। जैसे ही करण ने एक्शन बोला और कंगना ने उन्हें छुआ, रोहित पीछे हट गए और बोले, "ना भाई, इससे पंगा कौन लेगा!"
इस एक्ट पर सभी लोग हंसने लगे। वहीं रोहित ने आगे जब जब कंगना से पूछा कि करण शो में अपने मेहमानों को क्या पिलाते हैं? तो कंगना ने मजाकिया अंदाज में कहा, "जहर पिलाता है, मुझसे पूछो"।
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक और निडर अंदाज की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उनके निर्भीक अंदाज की वजह से बॉलीवुड के लोग उनसे पंगा लेने डरते हैं।
Created On :   27 Jan 2018 10:18 AM IST