चिरंजीवी के 152वें फिल्म का हिस्सा बन क्यों खुश हैं सोनू सूद?

Why is Sonu Sood happy to be a part of Chiranjeevis 152nd film?
चिरंजीवी के 152वें फिल्म का हिस्सा बन क्यों खुश हैं सोनू सूद?
चिरंजीवी के 152वें फिल्म का हिस्सा बन क्यों खुश हैं सोनू सूद?
हाईलाइट
  • चिरंजीवी के 152वें फिल्म का हिस्सा बन क्यों खुश हैं सोनू सूद?

मुंबई, 28 फरवरी (आईएएनएस)। अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि वह तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की आगामी 152वें फिल्म का हिस्सा बन कर गर्व महसूस कर रहे हैं।

फिल्म का नाम चीरू 152 है। इसका निर्देशन कोरतल्ला शिवा कर रहे हैं।

फिल्म के बारे में सोनू ने कहा, फिल्म के साथ जुड़कर और चिरंजीवी सर के साथ पर्दा साझा कर मुझे बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। दक्षिण भारतीय फिल्म मेरे लिए बहुत दयालु रही है और मुझे आशा है कि इस फिल्म के माध्यम से और अपने काम के माध्यम से मैं उन्हें वही प्यार वापस दे सकूं।

Created On :   28 Feb 2020 6:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story