कैटरीना ने बर्थ-डे से एक हफ्ते पहले ही रणबीर संग काटा केक, जाने क्यों ?
By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:26 AM IST
कैटरीना ने बर्थ-डे से एक हफ्ते पहले ही रणबीर संग काटा केक, जाने क्यों ?
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। माना कि अब कैटरीना और रणबीर के बीच कोई रिश्ता ना हो पर फिर भी इस एक्ट्रेस ने अपने एक्स रणबीर कपूर के साथ अपने बर्थ-डे से लगभग एक हफ्ते पहले ही बर्थ-डे केक काटा और सेलिब्रेट किया। ऐसा उन्होनें इसलिए किया क्योंकि दोनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जग्गा जासूस' का प्रमोशन कर रहे थे। इसी दौरान कैटरीना ने अपनी प्री-बर्थडे सेलिब्रेट किया। दरअसल, कैटरीना अपने बर्थडे के दिन न्यूयॉर्क में रहेंगी, इसलिए फिल्म की क्रू ने पहले ही उनका बर्थडे मना लिया।
आपको बता दें, कि रणबीर-कैट की फिल्म 'जग्गा जासूस' 14 जुलाई को रिलीज हो रही है। और रिलीज के बाद ही कैटरीना 'आईफा अवॉर्ड-2017' में शामिल होने न्यूयॉर्क चली जाएंगी। कैट का बर्थडे 16 जुलाई को है।
Created On :   12 July 2017 10:26 AM IST
Next Story