कोरोना के कारण इंडियन आइडल में शामिल होने के इच्छुक घर से ऑडिशन देंगे
- कोरोना के कारण इंडियन आइडल में शामिल होने के इच्छुक घर से ऑडिशन देंगे
मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। कोरोनावायरस के कारण इस बार इंडियन आइडल में शामिल होने के इच्छुक गायन प्रतिभाएं घर से ऑडिशन देंगी।
संगीत रियलिटी शो 12वें सीजन के साथ वापसी करने जा रहा है और कोरोना प्रतिबंधों के कारण डिजिटल ऑडिशन अनिवार्य हो गया है।
12वें सीजन के होस्ट के रूप में लौट रहे आदित्य नारायण ने कहा, इंडियन आइडल के साथ जुड़ना हमेशा बहुत रोमांचक होता है, लेकिन इस बार मेरा उत्साह दूसरे लेवल पर था जब टीम ने मुझसे संपर्क किया और प्रोमो के लिए गाने की पेशकश की। प्रोमो रिकॉर्ड करना सच में शानदार था। मैंने बहुत खुशकिस्मत महसूस किया कि मैं भारत के सबसे मशहूर गायन रियलिटी शो के लिए गा रहा हूं।
उन्होंने कहा, दर्शकों से प्रोमो को जो प्रतिक्रिया मिली है, मैं उससे बहुत खुश हूं। मैं सभी उभरती गायन प्रतिभाओं को अपना वीडियो रिकॉर्ड करके 25 जुलाई से सोनी लाइव पर अपलोड कर इंडियन आइडल 12 में भाग लेने के लिए आमंत्रित करता हूं। इस बार घर बैठे आप इंडियन आइडल के लिए ऑडिशन दे सकते हैं।
Created On :   13 July 2020 7:04 PM IST