Bad News: खराब रेटिंग की वजह से क्या बंद हो जाएगा पारस और शहनाज का शो?
- खराब रेटिंग की वजह से क्या बंद हो जाएगा पारस और शहनाज का शो?
डिजिटल डेस्क, मुंबई(आईएएनएस)। टीवी पर प्रसारित हो रहे शादी के रियलिटी टीवी शो मुझसे शादी करोगे जल्द ही ऑफ एयर हो सकता है। इस शो के माध्यम से बिग बॉस 13 के प्रतिभागी शहनाज गिल और पारस छाबड़ा अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं। टेली चक्कर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, कथित तौर पर खराब रेटिंग के कारण मुझसे शादी करोगे 20 मार्च को ऑफ एयर हो सकता ।
इस शो में जसलीन मथारु, हीना पंचाल, संजना गलरानी, अंकिता श्रीवास्तव, नवदीश कौर, इंदीप बक्शी, रोहनप्रीत सिंह, मयूर वर्मा, बलराज स्याल, और मयंक अग्निहोत्री हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि दर्शकों की संख्या आवश्यक मार्क तक नहीं है, इसलिए शादी के रियलिटी शो की जगह अब इश्क में मरजावां सीजन 2 को प्रसारित किया जाएगा। यह 23 मार्च से प्रसारित होने वाला है।
Created On :   13 March 2020 10:30 AM IST