विंकलर ने टॉम हैंक्स के साथ झगड़े की अफवाह पर किया खुलासा

Winkler reveals rumors of quarrel with Tom Hanks
विंकलर ने टॉम हैंक्स के साथ झगड़े की अफवाह पर किया खुलासा
विंकलर ने टॉम हैंक्स के साथ झगड़े की अफवाह पर किया खुलासा
हाईलाइट
  • विंकलर ने टॉम हैंक्स के साथ झगड़े की अफवाह पर किया खुलासा

लॉस एंजेलिस, 23 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता हेनरी विंकलर ने अभिनेता टॉम हैंक्स के साथ झगड़े के दावे को खारिज कर दिया।

एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1989 में आई डिज्नी डॉग फिल्म टर्नर एंड हूच के निर्देशक के पद से बर्खास्त कर दिया गया था, जिसकी वजह सेट पर उनका और अपोलो 13 स्टार का झगड़ा बताया जा रहा था।

विंकलर ने टीएमजेड डॉट कॉम को बताया, मेरी टॉम हैंक्स से कोई लड़ाई नहीं हुई थी।

उन्होंने आगे कहा, मैंने उन्हें एसएजी अवॉर्ड के दौरान देखा था। वह काफी शानदार था।

वहीं 74 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि वह हैंक्स के साथ दोबारा काम जरूर करना चाहेंगे।

विंकलर ने कहा कि वह और हैंक्स सालों से दोस्त रहे थे और उन्हें दो बार ऑस्कर विजेता रह चुके अभिनेता (टॉम हैंक्स) की पत्नी रीटा विल्सन के साथ काम कर अच्छा लगा था।

Created On :   23 Jan 2020 5:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story