अंडरगार्मेंट्स में 102 आईफोन छुपाकर ले जा रही थी लड़की, फिर हुआ कुछ ऐसा
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आपने कई बार ऐसे मामले सुने होंगे जब कोई महिला अपने कपड़ों में सामान चुराकर ले जाती हुई पकड़ा गई। लेकिन एक मोहतरमा तो इससे भी आगे निकल गई, इन्होंने अपने कपड़ों में एक या दो नहीं बल्कि पूरे 102 आईफोन छुपा रखे थे। लेकिन उसकी चालाकी काम नही आई और वो पकड़ी गई।
मामला चीन का है। चीनी मीडिया के मुताबिक, ये महिला अपने कपड़ों के अंदर 102 आईफोन छुपाकर चीन से हांगकांग जा रही थी, लेकिन एयरपोर्ट पर उसे जांच अधिकारियों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल, इस महिला ने आईफोन को अपने शरीर से बांध लिया था और उसके ऊपर कार्डिंगन जो ठंड में पहना जाता है, वो पहन लिया।
इससे एयरपोर्ट पर मौजूद जांच अधिकारियों को पहले ही उस महिला पर शक हो गया। लेकिन उनका ये शक यकीन में तब बदल गया जब वो मेटल डिटेक्टर से गुजरी। मेटल डिटेक्टर से गुजरते ही उस महिला की पोल खुल गई और उसे एयरपोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला के पास से 102 आईफोन के साख 15 लग्जरी घडियां भी बरामद की गई हैं। इन सभी आईफोन का वजन लगभग 9 किलो तक था। पुलिस ने इस महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Created On :   20 July 2017 3:27 PM IST