सोनी पिक्चर्स ने बैड बॉयज फ्रेंचाइजी की फॉर्थ सीरीज पर बैड बॉयज का वर्क शुरू

Sony Pictures has started working on the fourth installment of the Bad Boys franchise
सोनी पिक्चर्स ने बैड बॉयज फ्रेंचाइजी की फॉर्थ सीरीज पर बैड बॉयज का वर्क शुरू
सोनी पिक्चर्स ने बैड बॉयज फ्रेंचाइजी की फॉर्थ सीरीज पर बैड बॉयज का वर्क शुरू
हाईलाइट
  • बैड बॉयज 4 पर काम जारी

डिजिटल डेस्क, लॉस एंजिलिस। सोनी पिक्चर्स ने बैड बॉयज फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त पर काम करना शुरू कर दिया है और इस भाग के लिए अभिनेता विल स्मिथ के साथ ही साथ मार्टिन लॉरेंस की भी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है। इसका तीसरा भाग बैड बॉयज फॉर लाइफ भारत में 31 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है। इस सीरीज की शुरुआत साल 1995 में हुई थी।

हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, बैड बॉयज फॉर लाइफ पर काम करने वाले क्रिस ब्रेमनर को चौथे भाग की स्क्रिप्ट लिखने के लिए शामिल किया गया है। बैड बॉयज 2 और बैड बॉयज फॉर लाइफ में बहुत अंतर रहा है और ऐसा अबकी बार न हो, इसलिए इस पर काम शुरू कर दिया गया है, हालांकि ऐसा कई सारी वजहों के चलते हुआ था जैसे कि बजट, सटीक कहानी का न मिल पाना इत्यादि। भारत में इस फिल्म को सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया रिलीज करेगी।

 

Created On :   19 Jan 2020 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story