ए वायरल वेडिंग में काम करना चुनौतीपूर्ण होने के साथ मजेदार भी रहा : सनी हिंदुजा
मुंबई, (आईएएनएस)। कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान फिल्माया गया भारत की पहली माइक्रो वेब सीरीज जल्द ही रिलीज होगी। सीरीज में काम करने वाले अभिनेता सनी हिंदुजा का कहना है कि प्रोजेक्ट में काम करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होने के साथ ही मजेदार भी रहा।
ए वायरल वेडिंग नाम के सीरीज का प्री-प्रोडक्शन, शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन सबकुछ लॉकडाउन के दौरान हुआ। इस दौरान सीरीज का हिस्सा रहा कोई भी शख्स अपने घर से बाहर नहीं निकला।
इस सीरीज का निर्देशन श्रेया धन्वंतरी ने किया है।
सनी ने कहा, इस वीडियो को बनाने के दौरान बहुत मजा आया जहां लोग अलग राज्यों और शहरों में थे। इसे बनाने के दौरान संघर्ष का भी सामना करना पड़ा। लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि हमने जितना सोचा था, उससे कहीं ज्यादा यह मुश्किलभरा रहा। हमारी मदद के लिए कोई नहीं था, कोई उपकरण, सेटअप नहीं था। हमें लाइटमैन, सिनेमेटोग्राफर, कला निर्देशक और सबकुछ बनना पड़ा।
सीरीज के अगले सप्ताह रिलीज होने की उम्मीद है।
Created On :   16 April 2020 10:00 PM IST