विद्या बालन के साथ काम करना खूबसूरत सपना देखने जैसा : आदि चुघ
लंदन, 1 जून (आईएएनएस)। लंदन में बसे अभिनेता आदि चुघ, विद्या बालन अभिनीत आगामी फिल्म शकुंतला देवी में नजर आएंगे। उनका कहना है कि उन्हें परफॉर्म करते हुए देखना किसी एक्टिंग मास्टर क्लास में शामिल होने जैसा है।
फिल्म में विद्या शीर्षक भूमिका में नजर आएंगी और आदि को उनके दोस्त करतार के किरदार में देखा जाएगा।
आदि ने कहा, विद्या मैम के साथ काम करना किसी खूबसूरत सपने को अनुभव करने जैसा है। सेट पर पेशेवर होने के साथ ही साथ वह चुलबुली भी रहती हैं। उनका व्यक्तित्व काफी सकारात्मक और प्रेरित करने वाला है। एक कलाकार के तौर पर उन्हें परफॉर्म करते हुए देखना किसी एक्टिंग मास्टर क्लास में शामिल होने जैसा है, जैसा मैंने अब तक किसी ट्रेनिंग में नहीं सीखा।
उन्होंने आगे कहा, वह बेहद ही सहायक और सहज हैं। वास्तव में इस तरह की प्रतिभा के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।
आदि आने वाले समय में विनय पाठक के साथ थ्री डॉट्स एंड ए डैश में भी नजर आएंगे और इसके साथ ही साथ उनकी झोली में वेब सीरीज नेवर किस योर बेस्ट फ्रेंड भी है।
Created On :   1 Jun 2020 4:30 PM IST