वाह भाई....फर्स्ट ह्यूमनॉएड रोबो सोफिया के दिल में भी बसते हैं शाहरुख खान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। दुनिया भर में इन दिनों ह्यूमनॉएड रोबो सोफिया काफी फेमस हो रही हैं। इसकी वजह यह है कि वह आम इंसानों जैसे दिखाई देती है। इसी हफ्ते मंगलवार को हैदराबाद में वर्ल्ड कांग्रेस ऑन इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी में हुए एक कार्यक्रम में सोफिया ने भी शिरकत की। इस कार्यक्रम के दौरान रोबोट सोफिया से बॉलीवुड से संबंधित सवाल पूछे गए। सोफिया से एक सवाल पूछा गया कि बॉलीवुड में उनका फेवरेट एक्टर कौन हैं? इस पर बिना कोई समय लेते हुए सोफिया ने जवाब दिया, शाहरुख खान। सोफिया का इतना कहना था कि कार्यक्रम में तालियों की बरसात हो गई। शाहरुख खान के लिए भी यह एक उपलब्धि है कि वह देश-दुनिया भर में करोड़ों इंसानों के फेवरेट हीरो तो हैं ही, अब रोबोट भी उनके फैन हो गए हैं।
शाहरूख ने ट्विटर पर इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा,‘‘आपकी हर बिट एंड बाइट से मैं अभिभूत हूं।’’
Public declaration of love for a ‘lady’ who has come to my country, India. U Simulate me, every bit and byte of u, Sophia. https://t.co/HxAhTORpHD
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 20, 2018
रोबो सोफिया ने दिए सवालों के जवाब
हांग कांग स्थित हेंडस रोबोटिक्स के अमेरिकन साइंटिस्ट डेविड हेंसन द्वारा बनाए गए दुनिया के पहले ह्यूमनॉएड रोबो सोफिया से रैपिड फायर सवाल भी पूछे गए। बता दें कि सोफिया को सऊदी अरब की नागरिकता भी मिली है। इतना ही नहीं, वह पहली रोबो हैं जिन्हें किसी देश की सिटिजनशिप मिली है। इस दौरान रोबोट सोफिया से सवाल किया गया कि दुनिया में डेटिंग के लिए सबसे फेवरिट जगह कौन सी हैं। जिस पर सोफिया ने जवाब दिया कि स्पेस। सोफिया से यह पूछा गया कि अगर दुनिया में कुछ बदलना चाहती हो तो क्या बदलोगी। इस पर सोफिया ने कहा कि मैं लोगों में सभी के प्रति प्यार देखना चाहती हूं। यह दूसरी बार है जब सोफिया इंडिया आईं हैं, इससे पहले वह नवंबर में मुंबई के टेकफेस्ट में शामिल होने आई थीं।
We have to say, @RealSophiaRobot has a good choice!
— SRK Universe (@SRKUniverse) February 20, 2018
Watch to find out who the World"s FIRST Artificial Intelligence powered humanoid robot"s favourite Bollywood actor is pic.twitter.com/Dr3e9ssKCD
Created On :   22 Feb 2018 3:41 PM IST