विश्व खाद्य दिवस : टेलीविजन कलाकारों ने अपने पसंदीदा डिशेस के बारे में बताया

World Food Day: Television Artists Reveal Their Favorite Dishes
विश्व खाद्य दिवस : टेलीविजन कलाकारों ने अपने पसंदीदा डिशेस के बारे में बताया
विश्व खाद्य दिवस : टेलीविजन कलाकारों ने अपने पसंदीदा डिशेस के बारे में बताया
हाईलाइट
  • विश्व खाद्य दिवस : टेलीविजन कलाकारों ने अपने पसंदीदा डिशेस के बारे में बताया

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर टेलीविजन के कलाकारों ने अपने पसंदीदा भोजन के बारे में खुलासा किया।

भाभी जी घर पर हैं फेम शुभांगी अत्री ने खुद को नए नए जायकों के शौकिन बताते हुए कहा, मुझे मुंबई के स्ट्रीट फूड बहुत पसंद हैं, खासतौर से वड़ा पाव, पाव भाजी, पानी पूरी, डबेली, भेलपुरी और मुंबई का सैंडविच पसंद है।

दिग्गज अभिनेत्री हिमानी शिवपुरी ने बताया कि वह जब भी नागपुर जाती हैं, तो एक चीज जिसे वह और उनके बेटे कभी नहीं भूलते है, वह है संतरा बर्फी मिठाई, जिसे खाते ही वह मुंह में पिघल जाता है।

अभिनेत्री सारा खान ने कहा कि भोपाल खाने वालों के लिए सबसे अच्छा स्थान है, जहां कई प्रकार के स्वादिस्ट पकवान मिलते हैं।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   16 Oct 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story