परीक्षा में नकल का अनोखा तरीका ,जानकर हैरान हो जाएंगे आप

world new way of cheating in exam
परीक्षा में नकल का अनोखा तरीका ,जानकर हैरान हो जाएंगे आप
परीक्षा में नकल का अनोखा तरीका ,जानकर हैरान हो जाएंगे आप

टीम डिजिटल, लन्दन। एग्जाम हाॅल में नकल करने के लिए लोग तरह-तरह की तरकीब ढूंढ़ते हैं, लेकिन एक छात्रा ने जो तरीका निकाला उसके बारे में जानकर आप सोचने लगेंगे कि आजकल के बच्चों में कुछ ज्यादा दिमाग है। एंड्रयू नाम की एक स्टूडेंट ने अपने फिजिक्स एग्जाम में नकल का एक अनोखा तरीका अपनाया। उसने बड़े-बड़े फाॅर्मूलों की चिट बनाकर नाखून के अंदर चिपका लिया था।

दरअसल एंड्रयू के नाखून बहुत लम्बे है, जिसका फायदा उसने चीटिंग करने के लिए उठाया। एंड्रयू ने अपने लंबे नाखूनों के अंदर फार्मूला लिख कर चिट चिपका ली थी। अब कोई कैसे सोच सकता है कि नाखून के अंदर भी कोई लड़की चिट रख सकती है और यह एक ऐसी जगह है जहाँ चेकिंग नहीं होती है। एग्जाम के बाद एंड्रयू ने अपने इस आइडिया की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस तस्वीर को देख सब हैरान हो गये और इस आइडिया की जमकर तारीफ की।

Created On :   24 Jun 2017 4:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story