कंगना की बायोपिक बनाना पसंद करूंगी : पंगा की निर्देशक
- कंगना की बायोपिक बनाना पसंद करूंगी : पंगा की निर्देशक
मुंबई, 31 जनवरी (आईएएनएस)। बॉक्स ऑफिस पर हालिया रिलीज फिल्म पंगा की निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी का कहना है कि कंगना रनौत पर बायोपिक बनाने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है।
अश्विनी ने गुरुवार को पंगा की सफलता पर आयोजित एक समारोह में कहा, अगर वह मुझे ऐसा करने की अनुमति देती हैं, तो मुझे कंगना रनौत पर बायोपिक बनाने में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि अभी उनका सफर काफी लंबा है, कई सारी चीजें उनके रास्ते आने वाली है। उन्हें शादी कर लेने दीजिए, फिर उनकी बायोपिक बनाने के बारे में सोचते हैं। थलाइवी में अभिनय करने के बाद कंगना के दिमाग में भी उनकी बायोपिक का विचार आया।
उन्होंने आगे कहा, वह इस बात को लेकर काफी रोमांचित थीं कि वह खुद अपने बायोपिक का निर्देशन करना चाहती हैं, लेकिन फिर भी अगर मुझे ऐसा करने का मौका मिलता है, तो मैं निश्चित रूप से ऐसा करूंगी। शायद इसका शीर्षक कंगना बनाम कंगना हो। वह एक स्पष्टवादी इंसान हैं और सच्चाई से हर बात रखती हैं।
Created On :   31 Jan 2020 11:00 AM IST