"बागी 2" के लेखक नीरज कुमार मिश्रा करेंगे directorial debut, फिल्म "समानांतर" का किया पोस्टर शेयर
- लेखक नीरज कुमार मिश्रा समानांतर के साथ कर रहें है निर्देशन की शुरुआत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बागी 2 के लेखक नीरज कुमार मिश्रा अपकमिंग फिल्म सामनंतर द पैरेलल के साथ निर्देशक बनने को तैयार है। इस फिल्म का पोस्टर बुधवार को जारी किया गया।
नीरज ने कहा कि मेरी पहली फीचर फिल्म का पहला पोस्टर, यह वास्तव में एक बहुत ही वास्तविक अनुभव है। मैं इस भावना से बहुत मंत्रमुग्ध हूं, और इस खुशी को अपनी पूरी टीम और सभी शुभचिंतकों के साथ साझा करना चाहता हूं, जो मेरे साथ खड़े रहे।
समानांतर नीरज की होम प्रोडक्शन कंपनी अनिरती फिल्म्स द्वारा समर्थित है। फिल्म पहली इन-हाउस प्रोडक्शन है। यह चार संकलनों का एक समूह है जो कर्म और जीवन के परिणाम पर आधारित है।
उन्होंने कहा कि यह सब सिनेमा के प्रति हमारे असीम प्रेम के कारण हुआ है, और हम दृढ़ता से मानते हैं कि हम भविष्य में भी इसी इरादे के साथ आगे बढ़ते रहेंगे।
(आईएएनएस)
Created On :   26 Aug 2021 3:00 PM IST