यामी ने जैकलीन को सबसे अच्छा कलाकार बताया

Yami calls Jacqueline the best artist
यामी ने जैकलीन को सबसे अच्छा कलाकार बताया
यामी ने जैकलीन को सबसे अच्छा कलाकार बताया
हाईलाइट
  • यामी ने जैकलीन को सबसे अच्छा कलाकार बताया

धर्मशाला, 15 नवंबर (आईएएनएस)। यामी गौतम फिल्म भूत पुलिस के सह कलाकारों के साथ जबरदस्त बांडिंग रखती हैं, लेकिन जैकलीन फर्नाडिज इन सबों में सबसे खास हैं।

दिवाली पर, दोनों अभिनेत्रियों ने धर्मशाला में कुनल पथरी देवी मंदिर के दर्शन किए।

यामी ने इंस्टाग्राम पर मंदिर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

एक तस्वीर में, यामी और जैकलीन को मंदिर से सामने का सुंदर नजारा देखते हुए देखा जा सकता है।

यामी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मैंने अबतक जितने भी कलाकारों के साथ काम किया है, उनमें सबसे बेहतरीन कलाकार के साथ यह आनंदमयी शाम।

दोनों हैवी जैकेट और कोट पहने हुए हैं।

इस फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों के अलावा सैफ अली खान और अर्जुन कपूर भी हैं।

पूरी टीम फिलहाल धर्मशाला में शूटिंग कर रही है।

आरएचए/एसजीके

Created On :   15 Nov 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story