यामी ने फिल्म 1942 : ए लव स्टोरी बंगला में की शूटिंग
- यामी ने फिल्म 1942 : ए लव स्टोरी बंगला में की शूटिंग
मुंबई, 23 नवंबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम वर्तमान में हिमाचल प्रदेश में अपनी आगामी फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग कर रही हैं। सोमवार को अभिनेत्री ने डलहौजी स्थित बंगले की एक तस्वीर शेयर की, जहां फिल्म की शूटिंग की जा रही है।
अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने साथ बंगले की तस्वीर शेयर की।
उन्होंने शेयर तस्वीर को कैप्शन देते हुए लिखा, क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि 90 के दशक में किस फिल्म की शूटिंग इस खूबसूरत हेरिटेज होम में हुई थी। हैशटैग भूतपुलिस।
इस पोस्ट में अभिनेत्री के कई प्रशंसकों ने जवाब देते हुए कहा कि ये वही जगह है, जहां 1994 रिलीज फिल्म 1942 : ए लव स्टोरी की शूटिंग की गई थी।
बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं के लिए यह बंगला शूटिंग के उद्देश्य से सबसे पसंदीदा जगह है।
अभिनेत्री के पोस्ट पर फिल्म मेकर विक्रांत ने कमेंट किया, मैंने यहां लुटेरा की शूटिंग की थी।
एवाईवी/एसजीके
Created On :   23 Nov 2020 9:01 PM IST