यारा के गाने आत्मीय : तिग्मांशु धूलिया

Yaras songs Atmiya: Tigmanshu Dhulia
यारा के गाने आत्मीय : तिग्मांशु धूलिया
यारा के गाने आत्मीय : तिग्मांशु धूलिया
हाईलाइट
  • यारा के गाने आत्मीय : तिग्मांशु धूलिया

मुंबई, 21 जुलाई (आईएएनएस) तिग्मांशु धूलिया द्वारा निर्देशित आगामी फिल्म की कहानी भले ही दोस्ती के कड़वे अनुभव पर आधारित है, लेकिन फिल्मकार का मानना है कि दर्शकों को फिल्म का संगीत बहुत पसंद आएगा।

धूलिया की नई फिल्म यारा 30 जुलाई को फ्रेंडशिप डे पर डिजिटल रूप से रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। गानों को गौरव-रोशिन, शान, अंकित तिवारी और सिद्धार्थ पंडित ने कंपोज किया है, वहीं गीत के बोल प्रशांत इंगोले, सुनील सिरवैया, मनोज मुंतशिर और रेव शेरगिल ने लिखे हैं।

इस बारे में धूलिया ने कहा, संगीत हर फिल्म की आत्मा है, यही फिल्म को आगे बढ़ाता है। कुछ फिल्मों को कलाकारों के प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है और कुछ को संगीत के लिए। यारा को दोनों के लिए याद किया जाएगा। दोस्ती से लेकर रोमांस तक, यारा के संगीत में भावपूर्ण संगीत एल्बम के सभी गुण हैं। मुझे उम्मीद है कि जितना उन्होंने ट्रेलर को पसंद किया है, उतना ही सभी को गाने भी पसंद आएंगे।

फिल्म में श्रुति हासन, विद्युत जामवाल, अमित साध, विजय वर्मा, केनी बसुमतरी और संजय मिश्रा हैं। यह 2011 की फ्रेंच फिल्म ए गैंग स्टोरी का रीमेक है।

फिल्म जी5 पर रिलीज होगी।

Created On :   21 July 2020 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story