यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा ने 74 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 15 दिनों से थी अस्पताल में भर्ती
डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिंदी फिल्म जगत से एक बुरी खबरे सामने आ रही है। बॉलीवुड के दिवंगत फिल्म निर्माता यश चोपड़ा की पत्नी और आदित्य चोपड़ा की मां पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है। पामेला एक मशहूर प्लेबेक सिंगर होने के साथ ही राइटर और प्रड्यूसर भी थी। उनके जाने से पुरी फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। यश राज फिल्म्स के इंस्टाग्राम पेज पर पामेला चोपड़ा के निधन की सूचना दी गई है। खबरों के अनुसार पामेला चोपड़ा पिछले 15 दिनों से अस्पताल में भर्ती थीं। डॉक्टरों ने उन्हें वेंटिलेटर पर रखा था लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। पामेला चोपड़ा के जाने से उनका पुरा परिवार दुखी है।
यश राज फिल्म्स ने दी जानकारी
यश राज फिल्म्स के इंस्टाग्राम पेज पर पामेला चोपड़ा के निधन की सूचना दी गई है। पोस्ट में लिखा है, 'बहुत भारी दिल के साथ चोपड़ा परिवार यह सूचित कर रहा है कि आज सुबह पामेला चोपड़ा का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा। दुख की इस घड़ी में आपकी सांत्वनाओं के लिए हम आभारी हैं और आपसे निवेदन है कि परिवार की निजता का सम्मान करें।' पामेला के जाने से फिल्म जगत में शोक की लहर है।
मल्टीऑर्गन फेल्योर के चलते हुई मौत
पामेला की मौत की जानकारी लीलावती अस्पताल के डॉक्टर प्रह्लाद प्रभुदेसाई ने की। उन्होंने बताया कि न्यूमोनिया, सांस लेने में तकलीफ और मल्टीऑर्गन फेल्योर के चलते पामेला चोपड़ा का निधन हुआ। बता दें कि पामेला ने 1970 में यश चोपड़ा से शादी की थी। अपने पति की मौत के 11 साल बाद पामेला ने इस दूनिया से अलविदा कहा है। पामेला एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की सास थी।
इस डॉक्यूमेंट्री में आखिरी बारआई थीं नजर
पामेला चोपड़ा को आखिरी बार वाईआरएफ डॉक्यूमेंट्री ‘द रोमांटिक्स’ में देखा गया था। इस डॉक्यूमेंट्री में उन्होंने अपने पति यश चोपड़ा और उनकी जर्नी के बारे में बात की थी। पामेला चोपड़ा एक मशहूर सिंगर, फिल्म राइटर और प्रोड्यूसर थीं। पामेला चोपड़ा ने 'कभी कभी', 'दूसरा आदमी', 'त्रिशूल', 'चांदनी', 'लम्हे', 'डर', 'सिलसिला', 'काला पत्थर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' और 'मुझसे दोस्ती करोगे' समेत पति यश चोपड़ा की कई फिल्मों में गाने गाए थे।
Created On :   20 April 2023 2:45 PM IST