YEAR ENDER 2017: बॉक्स ऑफिस पर इस साल इन फिल्मों ने फर्स्ट वीकेंड में किया धमाल

year ender2017 these films make record on his first weekend at box office
YEAR ENDER 2017: बॉक्स ऑफिस पर इस साल इन फिल्मों ने फर्स्ट वीकेंड में किया धमाल
YEAR ENDER 2017: बॉक्स ऑफिस पर इस साल इन फिल्मों ने फर्स्ट वीकेंड में किया धमाल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में रिलीज होती हैं। उनमें से कुछ फिल्में ऐसा रहती हैं जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती हैं तो वहीं कुछ फिल्में इतनी फ्लॉप साबित होती है कि फिल्म बनाने वालों को उसके लिए भरपाई भी करनी पड़ जाती है। वहीं कुछ बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के दिलों पर छा जाती हैं। हालांकि कुछ ऐसी फिल्में भी आती हैं जो कब आईं और कब चली गईं पता ही नहीं चलता है। 

 

जैसे-जैसे फिल्मों का बजट बढ़ता जा रहा है बॉलीवुड में अब असली रेस 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की रहती है। 100 करोड़ से नीचे का कारोबार करने वाली फिल्में इस रेस में पिछड़ जाती हैं। इस साल करीब 100 से भी ज्यादा फिल्में पर्दे पर रिलीज हुईं, लेकिन कुछ ही फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो पाईं। तो आइए डालतें हैं इस साल की अपने पहले वीकेंड में रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली बड़ी फिल्मों पर एक नजर...

 

2017 की सबसे ज्यादा कमाऊ फिल्में

 

1- बाहुबली 2 
अप्रैल में रिलीज हुई एसएस राजमौली की फिल्म बाहुबली 2 ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए, इस फिल्म के हिन्दी वर्जन ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। इस फिल्म का लोगों को दो साल से बेसब्री से इंतजार था। फिल्म ने भारत में कुल 511.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बाहुबली 2 इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों से एक है। इस फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी, राणा दुग्गबत्ती मुख्य किरदार में नजर आए थे। 

 


2- टाइगर जिंदा है

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का उनके फैंस को खासा इंतजार था, फिल्म रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने चार दिन में ही 150 करोड़ से ऊपर का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अभी और झंड़े गाड़ सकती है। सलमान की इस फिल्म ने उनकी पिछली फ्लॉप फिल्म ट्यूबलाइट का घाटा रिकवर कर दिया है। ये फिल्म वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म में दूसरे नंबर पर है। इस फिल्म का निर्देशन अली अब्बाज जफर ने किया है। 

 


3-रईस

3- 25 जनवरी को रिलीज हुई राहुल डोलकिया निर्देशित शाहरुख खान की फिल्म "रईस" ने भी इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में तीसरे नंबर पर अपने को बनाए रखा है। सलमान खान के बाद शाहरुख खान का जलवा भी बॉक्स ऑफिस पर इस साल बरकरार रहा। इस फिल्म में शाहरुख ने एक मुस्लिम गैंस्टर की भूमिका निभाई थी। हालांकि फिल्म की कहानी तो दर्शको को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन शाहरुख के अंदाज ने फिल्म को औसत कमाई करवा दी। रईस की पहले वीकेंड की कमाई 93.24 करोड़ रुपए थी। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 290 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी।

 


4-गोलमाल अगेन


अजय देवगन की फिल्म गोलमाल अगेन ने भी कॉमेडी जॉनर में होते हुए इस साल जबरदस्त कमाई की है। फिल्म में तबु अजय देवगन तुषार कपूर से बेहतरीन किरदारों ने अभिनय किया। पहले अपने पहले वीकेंड ने इस फिल्म ने 87.60 करोड़ रूपए की कमाई की। इस फिल्म की कुल वर्ल्ड वाइड कुमाई 300 करोड़ के ऊपर हैं। इस फिल्म को रोहित शेट्टी ने निर्देशित किया है।

5-काबिल 


2017 के पहली महीने में ही शाहरुख खान की फिल्म के साथ रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म "काबिल" दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और यामी गौमम की खूबसूरत जोड़ी दिखाई गई थी। लव एंड रिवेंज पर बनी फिल्म ने पहले वीकेड की कमाई 67.46 करोड़ रूपए रही। काबिल का भी पांच दिनों का वीकेंड रहा, इस फिल्म ने कुल कमाई 275 करोड़ के ऊपर रही। 

 

6-ट्यूबलाइट


सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट वैसे तो फ्लॉप रही, लेकिन इसके बाद भी फिल्म ने पहले वीकेंट में 64.77 करोड़ रूपए का कलेक्शन किया था। ये फिल्म साल 2017 के वीकेंड कलेक्शन की 6 नंबर पर लअपनी जगह बनाने में कामयाब रही। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 210 करोड़ ही रहा। 

 


 

7-जुड़वा 2

सलमान खान की ही एक और फिल्म का सीक्वल इस साल रिलीज हुआ। फिल्म जुड़वा में इस बार डेविड धवन के बेटे वरूण धवन दोहरे किरदार में नजर आए। इस फिल्म ने पहले वीकेंड में 58.65 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं इसका टोटल 203.33 करोड़ का कलेक्शन रहा। 

 

 

8- टॉयलेट– एक प्रेमकथा


बॉलावुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार भी इस साल पीछे नहीं रहे। सामाजिक मुद्दे पर बनी उनकी फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा ने टॉप 10 सबसे कमाई करने वाली इस साल की फिल्मों में अपनी जगह बना ली है। अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट- एक प्रेमकथा ने पहले वीकेंड में 51.45 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं इस फिल्म का ग्लोबल कलेक्शन 200 करोड़ के पार रहा। 


 

9-जॉली एलएलबी 2


अक्षय कुमार की फिल्म जॉली एलएलबी 2 भी इस साल दर्शकों के दिल में जगह बनाने में कामयाब रही। इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 50.46 करोड़ रूपए की कमाई की। वहीं इस फिल्म का कुल कलेक्शन 117.00 करोड़ के पार रहा। 

 


 

10- जब हैरी मेट सेजल


शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। हालांकि इस फिल्म की असफलता के लिए शाहरुखा खान को डिस्ट्रब्यूटर्स को काफी बड़ी रकम लौटानी पड़ी। फिल्म ने पहले वीकेंड में 45.75 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म फ्लॉप होने के बाद भी इसका कुल कलेक्शन 148 करोड़ रहा। 

Created On :   26 Dec 2017 2:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story