'ये है मोहब्बतें' के रोहन ने की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी, जानिए कौन है सुहानी चौधरी

Entertainment: Yeh Hai Mohabbatein Abhishek Malik married Suhani Choudhary
'ये है मोहब्बतें' के रोहन ने की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी, जानिए कौन है सुहानी चौधरी
अभिनेता की शादी 'ये है मोहब्बतें' के रोहन ने की अपनी गर्लफ्रेंड से शादी, जानिए कौन है सुहानी चौधरी

डिजिटल डेस्क,मुंबई। टेलीविजन इंडस्ट्री का पॉपुलर शो "ये है मोहब्बतें" में रोहन का किरदार निभाने वाले अभिषेक मलिक ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी कर ली है और इस बात की जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया में शादी की फोटो पोस्ट करते हुए दी है। रोहन उर्फ अभिषेक की गर्लफ्रेंड एक स्टाइलिस्ट है और बुटीक भी चलाती है। 

बता दें कि, अभिषेक और सुहानी चौधरी ने 18 अक्टूबर 2021 को शादी की। हालांकि, उन्होंने अपना समारोह काफी निजी था। अभिषेक ने अपनी फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मिस्टर एंड मिसेज मलिक"। इसके अलावा उन्होंने रेड कलर के दिल वाले इमॉटीकॉन्स भी शेयर किए। 

अभिषेक मलिक और सुहानी चौधरी ने 26 जनवरी को अपना रोका किया था। अभिनेता ने अपनी इंगेजमेंट और मेहंदी सेरेमनी की फोटो भी शेयर की है,जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे है। दोनों को एक साथ देखकर कई सेलिब्रिटीज और फैंस उन्हें बधाईयां दे रहे है। 

अभिषेक ने गोल्डन कलर की शेरवानी तो सुहानी ने गुलाबी रंग का लहंगा पहन रखा है। काम की बता करें तो, अभिनेता को आखिरी बार "पिंजारा ख़ूबसूरती का" में काम किया था। वहीं सुहानी का खुद का एक बुटीक है।  

 

Created On :   20 Oct 2021 9:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story