योग मेरी नई पसंदीदा चीज : अलाया एफ
मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। अभिनेत्री अलाया एफ लॉकडाउन का सदुपयोग करने के लिए नई-नई चीजें सीख रही हैं। अभिनेत्री ने इस बार योग करना शुरू कर दिया है।
उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जहां उन्हें योगा प्रैक्टिस करते हुए देखा जा सकता है। बैकग्राउंड में खो गए हम कहां गीत बज रहा है।
उसने ट्वीट किया, मैंने अपने जीवन में कभी योग नहीं किया है, लेकिन अब मेरा पसंदीदा काम है कूल योग वीडियो को खोजना और मैं उस दिन के लिए बहुत उत्साहित हूं जब मैं उन वीडियोज की तरह योग कर पाउंगी। इसे अंत तक देखें।
इससे पहले, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जहां वह उलटा योग मुद्रा में दिखाई दे रही हैं।
अभिनेत्री अलाया एफ ने तय किया है कि वह इस लॉकडाउन के दौरान भी रचनात्मक रूप से सक्रिय रहें। वह पढ़ती हैं, फिल्में देखती रहती हैं, ऑनलाइन क्लास लेती हैं, खाना बनाती हैं और फिट रहने के नए-नए तरीके आजमाती रहती हैं।
Created On :   1 May 2020 9:00 PM IST