दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म में कुछ ऐसा होगा युवराज के पापा का लुक

Yograj Singh look in Diljit Dosanjh film Sajjan Singh Rangroot
दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म में कुछ ऐसा होगा युवराज के पापा का लुक
दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म में कुछ ऐसा होगा युवराज के पापा का लुक

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाबी सिंगर, एक्टर दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म "सज्जन सिंह रंगरूट" का लुक रिलीज हो गया है। इस फिल्म में इंडियन क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह भी नजर आने वाले हैं। यह फिल्म विश्व युद्ध के एक वीर महाराज सज्जन सिंह पर बनी है। इस फिल्म में दिलजीत मुख्य भूमिका में हैं। अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड दिलजीत ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए शेयर किया।

 

 

 

 

6 फरवरी को रिलीज होगा ट्रेलर

 

इस फिल्म का निर्देशन पंकज बत्रा ने किया है। बता दें कि महाराज सज्जन सिंह ब्रिटिश सेना के सिपाही थे और 1893 से 1947 के बीच रतलाम के पहले महाराज थे। फिल्म पहले विश्व युद्ध के दौरान जर्मनी में सर सज्जन सिंह के अनुभवों पर बनी है। फिल्म के निर्देशक का कहा कहना है कि पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार इस सब्जेक्ट पर फिल्म बन रही है। इस फिल्म का ट्रेलर भी 6 फरवरी रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी।

 


 

विश्व युद्ध पर आधारित है फिल्म

 

फिल्म में दिलजीत के अलावा क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता अहम रोल में हैं। बता दें कि पंजाब फिल्म उद्योग में पहली बार ऐसे विषय पर एक फिल्म बनाई जा रही है। निर्देशक बत्रा ने इस पोस्टर को जारी करते हुए कहा बहुत से सिख सैनिकों ने प्रथम विश्व युद्ध में अपना जीवन बलिदान किया और यह हमारी ओर से उनके लिए श्रद्धांजलि है। निर्देशक इस फिल्म के जरिए उन लोगों को नामा कर रहे हैं जिन्होंने अपनी जान तक की परवाह नहीं की और इस जंग में अपनी जिंदगी हार गए। 

 

 

 

 

दिलजीत की अपकमिंग फिल्में

दिलजीत जल्द ही हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह की लाइफ पर बनने वाली फिल्म "सूरम" में लीड रोल में भी नजर आएंगे। इसके अलावा वो सोनाक्षी सिन्हा के साथ फिल्म "वेलकम टू न्यूयॉर्क" में भी दिखेंगे। वह अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ ‘बूम बूम इन न्यूयार्क’ और निर्माता रमेश तौरानी की एक फिल्म में भी नजर आने वाले हैं।

 

Created On :   1 Feb 2018 1:19 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story